पंजाब नेशनल बैंक में भेजे गए RTI आवेदन (द्वारा श्री डैनियल सिंह)




 1. प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार अरोड़ा के विरुद्ध एक शिकायत दिनांक  17.05.2023 को पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार गोयल को भेजी गयी थी, जिसकी प्रतियाँ प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय मुरादाबाद को भी भेजी गयी थी | इस शिकायत को पंजाब नेशनल बैंक के उच्चाधिकारी दबा कर बैठे हुए हैं | वे शिकायत का स्टेटस तक बताने को तैयार नहीं हैं कि शिकायत समाप्त कर दी गयी है या अभी पेंडिंग है | सामान्य तौर पर शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत पर की गयी कार्यवाही की जानकारी पंजाब नेशनल बैंक को देनी चाहिए थी पर उसने ऐसा नहीं किया जिसके फलस्वरूप PNB में RTI लगनी पड़ी |  यह RTI दिनांक 22.07.23 को ऑनलाइन भेजी गयी | मामले को दबाये रखने का पूरा प्रयास PNB के उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया |PNB के जन सूचना अधिकारी ने पूरे 30 दिन प्रकरण रोक कर रखा और 22.08.23 को ही RTI का उत्तर दिया, जिसमे गोल माल ढंग से जवाब दिया गया है | इस RTI REPLY  से निम्न बातें सामने आई 

A.जिसकी शिकायत की गयी है ( वर्तमान में सेवा निवृत्त व् पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश कुमार अरोड़ा ) को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कोई पत्र  जारीनहीं किया गया / उनसे कोई स्पष्टीकरण ही नहीं माँगा गया |

B. श्री राकेश कुमार अरोड़ा की तरफ से पैरवी PUPGB के प्रधान कार्यालय के द्वारा की गयी | प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक की तरफ से एक पत्र दिनांक 17.06.2023 PNB को भेजा गया जिसमें झूठी व् गुमराह करने वाली बातें लिखते हुए प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक (निरीक्षण) ने मुख्य प्रबंधक RRB CELL PNB से शिकायत को समाप्त करने का अनुरोध किया है |

यहां पर एक अत्यंत गंभीर प्रश्न उत्पन्न होता है, कि क्या PUPGB के GM INSPECTION द्वारा किसी आरोपित उच्चाधिकारी की शिकायत को समाप्त करने की संस्तुति करना एवं इसके लिए अनुरोध भी करना उनको बैंक के द्वारा सौंपे गए उत्तरदायित्वों के अंतर्गत आता है, अथवा उन्होंने अपनी सीमाओं के बाहर जा कर यह अनुरोध और संस्तुति की है !

     इस मामले में की गयी शिकायत, लगायी गयी RTI और RTI का उत्तर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें !

Popular posts from this blog

एक सरकारी बैंक जो जेबकतरे, चोर और डकैत जैसा व्यवहार कर रहा है।

DBGB के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी है -1