देखो रिटायरी लोग कुत्ते की तरह घूमते रहते हैं !

श्री महेश कुमार झा जी हाँ ! आश्चर्य मत कीजिये | ये शब्द है बडौदा यू पी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (सुल्तानपुर) श्री महेश कुमार झा के उनके अपने ही बैंक के रिटायर्ड स्टाफ के लिए | यह मामला बडौदा यू पी बैंक के एक रिटायर्ड अधिकारी श्री सी आर गोकलानी के शिकायती पत्र दिनांक 10.05.2024 में उठाया गया है | श्री सी आर गोकलानी के द्वारा लगातार की जा रही लिखा पढ़ी से बैंक प्रबंधन इतना असहज हो चला है कि बैंक के महाप्रबंधक (शिकायत) ने उनके शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही करने के स्थान पर ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वाले क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा ही शिकायती पत्र को निस्तारित (समाप्त) करा दिया| यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेश कुमार झा के जिस पत्र के द्वारा शिकायत का निस्तारण किया गया उसमें भी उन्होंने शिकायत में उल्लिखित शब्दों "देखो रिटायरी लोग कुत्ते की तरह घूमते रहते हैं" पर कोई टिप्पणी नहीं की है | इससे यह सिद्ध हो जाता है कि श्री सी आर गोकलानी के पत्र में वर्णित बात सत्य है कि क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेश कुमार झा ने रिटायर्ड लोगो की तुलना कुत्तों से की है | क्षेत्रीय प्रब...